बिहार में पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल-यूनाइटेड के बीच जारी पोस्टर-वार अब और रंग में आने लगा है. गुरुवार को जदयू ने एक बार फिर नया पोस्टर जारी कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऊपर तंज कसा है. जदयू ने पोस्टर में लालू प्रसाद यादव पर के शासनकाल को कटघरे में खड़ा किया है. जेडीयू ने पूरे पटना शहर में पोस्टर लगाकर राजद पर हमला किया है. इस बीच, राजद-जदयू के इस पोस्टर-वार में कांग्रेस पार्टी भी शामिल हो गई है. पार्टी की ओर से भी गुरुवार को पोस्टर जारी किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हिसाब मांगा गया है.
जदयू ने लिखा- धंधे मातरम
जदयू ने गुरुवार को लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जो पोस्टर जारी किया, उसमें राजद सुप्रीमो के ऊपर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, नरसंहार करने, जाति-धर्म की राजनीति करने जैसे आरोप लगाए गए हैं. इस पोस्टर में लालू को भ्रष्टाचार का जनक बताते हुए पार्टी ने 'वंदे मातरम' की तर्ज पर 'धंधे मातरम' लिखकर तंज कसा है. आपको बता दें कि जदयू ने इससे पहले भी पोस्टर जारी कर राजद के ऊपर हमले किए हैं. बीते दिनों जदयू ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के 'जिन्न' का हवाला देते हुए पोस्टर जारी किए थे. इसके पहले राजद ने भी नीतीश कुमार और सुशील मोदी को लेकर पोस्टर जारी कर सरकार पर तंज किया था.
कांग्रेस ने पोस्टर लगा मांगा हिसाब
आरजेडी और जेडीयू के बीच जारी पोस्टर जंग में अब कांग्रेस पार्टी भी कूद पड़ी है. कांग्रेस ने भी गुरुवार को पोस्टर जारी कर सीएम नीतीश कुमार से उनके वादों का हिसाब मांगा है. कांग्रेस ने अपने पोस्टर में नीतीश कुमार को विशेष दर्जा, युवाओं को रोजगार देने और प्रदेश में अपराध रोकने के वादे याद दिलाए हैं. पार्टी ने पोस्टर के जरिए बिहार सरकार के मुखिया से पूछा है कि ये सभी वादे अब तक पूरे क्यों नहीं हुए. कांग्रेस की तरफ से पोस्टर लगाने वाले कार्यकर्ता सिद्धार्थ क्षत्रिय ने बताया कि जेडीयू पोस्टर लगाकर लोगों को मुख्य मुद्दे से भटका रही है. इनको पहले यह जवाब देना चाहिए कि पिछले 15 साल में जो वादे किए गए थे, वह पूरे क्यों नहीं हुए.