दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को कहा कि बीजेपी में कोई भी मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है. दिल्ली की 70 सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होगी. केजरीवाल ने एक एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि बीजेपी का मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा? उन्होंने पूछा कि क्या होगा अगर वह संबित पात्रा या अनुराग ठाकुर हुए?
बीजेपी ने की चुनाव का ध्रुवीकरण करने की कोशिश
सीएम केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव का ध्रुवीकरण करने की कोशिश भी की. लेकिन अब नतीजे बताएंगे कि वे सफल हुए या नहीं. केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप (AAP) के मतदाता वे हैं जो अच्छी शिक्षा, चिकित्सीय सुविधा, आधुनिक सड़कें, 24 घंटे बिजली चाहते हैं.’’
बीजेपी ने नहीं करवाई सड़कें साफ
शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ जारी प्रदर्शन पर आप के संयोजक ने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की वजह बीजेपी ने सड़कें साफ नहीं कराई है. केजरीवाल ने पूछा, ‘‘गृह मंत्री अमित शाह को मार्ग साफ करने से क्या रोक रहा है? सड़क जाम रखने में अमित शाह का क्या हित छुपा है? वे दिल्ली के लोगों को परेशान और प्रदर्शन पर गंदी राजनीति क्यों करना चाहते हैं?’’
मुफ्त योजनाएं जारी रखेंगे
बीजेपी पर प्रहार जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी के नेता दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को ‘‘पूरी तरह भूल गए’’ हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप के सत्ता में वापस आने पर दिल्ली सरकार ‘‘मुफ्त योजनाएं’’ जारी रखेंगी, हम ऐसी जरूरत पड़ी तो ऐसी और योजनाएं लाएंगे.’’