हरियाणा की फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने पालम में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान सपना चौधरी ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एक इंसान के कई सारे अवतार होते हैं, लेकिन उसे दिखाने का सही मौका होता है, वह मौका मुझे आज मिला है. सपना ने कहा कि मैं अपनी आंखों से जिस तरीके का पॉजिटिव रिस्पांस (चुनाव प्रचार के दौरान) देख रही हूं. ऐसे में कुछ कहने का मतलब ही नहीं बनता. शाहीन बाग के मुद्दे पर सपना चौधरी ने कहा यह मुद्दा नेगेटिव मुद्दा है और मुझे नेगेटिव मुद्दे पर बोलना ठीक नहीं लगता. मेरे ख्याल से जो लोग वहां बैठे हैं उन्हें घर चले जाना चाहिए.
प्रदर्शनों का नहीं पड़ेगा चुनाव पर असर
सपना ने कहा कि मुझे नहीं लगता नागरिकता संशोधन कानून या शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन का इस चुनाव पर कोई असर पड़ेगा, क्योंकि सही और गलत का सभी को पता होता है और दिल्ली के लोग बेहद एजुकेटेड है.
दिल्ली में कमल खिलने का किया दावा
केजरीवाल को पहचानने से किया इंकार
सपना चौधरी ने अरविंद केजरीवाल की ओर से मनोज तिवारी का बार बार अपमान किए जाने पर कहा कौन है यह अरविंद केजरीवाल मैं किसी अरविंद केजरीवाल को नहीं पहचानती?.